रायपुर-मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने आज विधानसभा परिसर स्थित डॉक्टर श्यामा प्रसाद मुखर्जी प्रेक्षागृह में माहिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा सुपोषण अभियान पर तैयार पुस्तिका का विमोचन किया। इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष डॉ चरणदास महंत, महिला एवं बाल विकास मंत्री श्रीमती अनिला भेंडि़या, स्वास्थ्य मंत्री श्री टी एस सिंहदेव, संसदीय कार्य मंत्री श्री रविन्द्र चौबे, खाद्य मंत्री श्री अमरजीत भगत, नगरीय प्रशासन मंत्री डॉ शिवकुमार डहरिया सहित मंत्रिमंडल के अन्य सदस्य और विधायकगण उपस्थित थे।