राष्ट्रपिता महात्मा गांधी सत्य औऱ अहिंसा के पुजारी थे . -NSUI सचिव तौसीफ सिद्धिकी

चिरमिरी। बुधवार को एनएसयूआई जिला सचिव तौसीफ सिद्दिकी व पूर्व जिला महासचिव सोहिल सिद्दिकी के नेतृत्व में कांग्रेस जनों ने महात्मा गांधी के 150 वी जयंती पर शहर के डोमनहिल शहरी स्वास्थ्य केन्द्र औऱ बड़ाबाजार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में  मरीजों को फल वितरण कर उनके जल्द स्वास्थ्य होने की कामना की। इस दौरान एनएसयूआई के जिला सचिव तौसीफ सिद्धिकी ने कहा कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी सत्य और अहिंसा के पुजारी थे, इनके बताये रास्ते पर चलकर देश की एकता एवं अखण्डता को बनाये रखा जा सकता है।
इस दौरान अल्पसंख्यक पूर्व जिला अध्यक्ष मंजीत सिंह जी,पूर्व पार्षद प्रेम संकर सोनी, एनएसयूआई जिला महासचिव आलम आजमी, ब्लाक कांग्रेस उपाध्यक्ष उमासंकर, दिलीप चौहान,स्वामी, जुबेर अहमद, शभुओझा,बिलाल अंसारी,सद्दाम, एवम सभी साथियों की अहम सहभागिता रही।