रायपुर : नगरीय निकाय चुनाव नजदीक है इस लिए इस बार युवाओ का जोश भी डबल देखने को मिल रहा ,इस बार चुनाव में बिलकुल नए चेहरे नज़र आ रहे .छत्तीसगढ़ के मुखिया ने स्पस्ट संकेत भी दिए है की इस बार ज्यदा से ज्यदा युवाओ को पार्टी मौका देगी ,क्यू की राजनीती और युवा एक दुसरे के पूरक है ,युवा अपनी ताक़त और मजबूत इरादों से परिपूर्ण होते है उनमे कार्य करने की ललक और छमता भरपूर होती है ,मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और विधायक सत्यनारायण शर्मा को अपना आदर्श मानने वाले युवा नेता में विशाल कुकरेजा का नाम पहली पंक्ति में आता है ,जोश और पुरे दमखम के साथ विशाल अब सघन जनसंपर्क में जूते हुए है ,बच्चे युवा बुजुर्ग सभी विशाल के लिए दुवाए और आशीर्वाद प्रदान कर रहे है , विशाल कुकरेजा अपनी दावेदारी पेश करने के बाद सिंधी समाज के संतो के दरबार में पहुंच कर उनका सानिध्य और आशीर्वाद प्राप्त करने पहुच रहे है, वही गुरु श्री अनंतपुरी गोस्वामी एवं संत श्री युदिष्ठर लाल के दरबार में जा कर उन्होंने आशीर्वाद लिया एवं जनता से रूबरु हो रहे है वार्ड की समस्याओं की जानकारी ले रहे है।वही दूसरी ओर युवाओं द्वारा सोशल मीडिया में विशाल कुकरेजा के लिए प्रचार अभियान शुरू किया गया है ,जिसमे विशाल कुकरेजा को भारी समर्थन मिल रहा है !