वार्ड पार्षद शकुन उनियाल ने सीएमओ को लिखा पत्र, भूख हड़ताल की दी चेतावनी

– वार्ड में नहीं हुआ एक भी काम

नौरोजाबाद. वार्ड क्रमांक 13 की पार्षद शगुन उनियाल ने मुख्य नगरपालिका अधिकारी को एक आवेदन सौंपा है! आवेदन में लिखा है कि वार्ड क्रमांक 13 में जनमानस मूलभूत सुविधाओं को लेकर एक भी कार्य नहीं कराए गए हैं! वार्ड की पूरी रोड क्षतिग्रस्त हो चुकी है! लाइट बंद हो चुकी है! पेयजल की व्यवस्था नहीं है! कचरे का अंबार लगा हुआ है! निर्मित पुलिया क्षतिग्रस्त हो गई है! इन्हीं सब मुद्दों को लेकर सीएमओ से चर्चा की हैं! आवेदन सौंपने के दौरान उन्होंने चेतावनी भी दी है कि अगर 7 दिन के अंदर यह कार्य पूर्ण नहीं होते हैं तो वार्ड के लोग और मैं भूख हड़ताल पर बैठ जाऊंगी! पार्षद महोदया ने बताया कि ऐसे कई पत्र लिखकर अपने वार्ड की समस्या सीएमओ से बता चुकी हूं! लेकिन इस ओर कोई सुध नहीं ले रहा है! जब पार्षद की नहीं सुनते तो आम जनमानस की समस्या कैसे दूर करते होंगे!