ए श्रेणी के रेलवे स्टेशनों की सूची में रायपुर 9वें पायदान पर

रायपुर-ए श्रेणी के स्वच्छ रेलवे स्टेशनों की देश में चल रही गणना में रायपुर रेलवे स्टेशन 9वें पायदान पर है। यह स्थान क्वालिटी काउंसिल आॅफ इंडिया की टीम ने दिया है। इस श्रेणी में देश के 77 रेलवे स्टेशन शामिल थे जिनकी आय सालाना 500 करोड़ रुपये हो। स्वच्छता के ओवरआॅल 720 स्टेशनों की रैंकिंग में रायपुर को 24वां स्थान मिला। पिछले वर्ष ओवरआॅल श्रेणी में रायपुर स्टेशन को 31वां स्थान मिला था।
एनएसजी-थ्री की श्रेणी में वे हैं, जिनकी आय 50 से 100 करोड़ रुपये है। ऐसे रेलवे स्टेशनों की श्रेणी में राजनांदगांव को 13वां स्थान मिला है। भाटापारा रेलवे स्टेशन को 43वां और दुर्ग को 44वां स्थान हासिल हुआ। भिलाई पावर हाउस एनएसजी-फोर की श्रेणी में आता है, ये 10 से 20 करोड़ की आय देने वाले रेलवे स्टेशनों की रैंकिंग में 96 स्थान पर पहुंचा।
स्वच्छता की रैंकिंग के लिए एक हजार नंबर तय किए गए थे, इसमें रायपुर रेलवे स्टेशन को 875.06 नंबर मिले। इसके लिए तीन मापदंड तय किए गए थे। पहले मापदंड में साफ-सफाई किस तरह कर रहे हैं, इसमें 264.83 नंबर मिले। दूसरे में स्टेशन पर सफाई मशीनों के इस्तेमाल के तरीके और उनके मेंटेनेंस के लिए क्या जरूरी कदम उठाए जा रहे हैं इसमें स्टेशन को 281.92 नंबर हासिल हुए। यात्रियों का फीडबैक जबरदस्त रहा। इसका स्कोर 328.31 तक पहुंचा। लेकिन मशीनों के मेंटेनेंस में पीछे रहने से 125 नंबर स्कोर करने में नाकाम हो गए।