खेल को खेल भावना से खेलना चाहिए: जिला पंचायत अध्यक्ष ज्ञानवती सिंह

-65वीं राज्य स्तरी नेट बॉल प्रतियोगिता का हुआ समापन

– बालक वर्ग में इंदौर विजेता, रीवा उप विजेता तथा बालिका वर्ग में रीवा विजेता तथा इंदौर उप विजेता रही

उमरिया. जिला मुख्यालय के अमर शहीद स्टेडियम में आयोजित पांच दिवसीय 65 राज्य स्तरीय नेट बाल प्रतियोगिता का समापन समारोह जिला पंचायत अध्यक्ष ज्ञानवती सिंह की अध्यक्षता में संपन्न हुआ। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए ज्ञानवती सिंह ने कहा कि खेल को खेल भावना से खेलना चाहिए। हमारे जीवन खेलो का अधिक महत्व है। खेल से जहां शारीरिक एवं मानिसक विकास होता है वहीं बौद्धिक क्षमता भी बढती है।
उन्होने कहा कि जो इस प्रतियोगिता में विजयी हुये है , उन्हें जीत की बधाई तथा विजयी नही हो पाए है , वे निराश नही हो, बल्कि और अधिक लगन, मेहनत के साथ खेल को खेलो तो निश्चित रूप से सफलता आपके कदम चूमेगी। मुख्य अतिथि द्वारा प्रतियोगिता में स्थान रखने वाले प्रतिभागियों को जीत की शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की गई तथा उन्हें खेल के साथ साथ पढ़ाई पर ध्यान देने की बात कही गई। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सूर्य प्रकाश गौतम ने कहा कि खेल मे हार जीत मायने नही रखने। लगन और मेहनत से खेला गया खेल संविधान को मजबूत करता है। उमरिया जिले को यह पहला अवसर प्राप्त हुआ है जहां राज्य स्तरीय नेटबाल प्रतियोगिता आयोजित की गई , जिसको देखने जिले तथा खेल प्रेमी पहुचे है। कार्यक्रम को पुष्पराज सिंह जिला अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष, राजा वितारी ने प्रतिभागियो को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि जिले में राज्य स्तरीय तथा अंतर्राष्ट्रीय स्तर के खेल आयोजित होना, जिले के लिए गौरव की बात है। जिला शिक्षा अधिकारी उमेश धुर्वे ने प्रतियोगिता के प्रतिवेदन प्रस्तुत करते हुए बताया कि 65वीं नेट बाल राज्य स्तरीय शालेय प्रतियोगिता में प्रदेश के नौ संभागों इंदौर, जबलपुर, रीवा, सागर, ग्वालियर, भोपाल, उज्जैन, आदिवासी विकास विभाग तथा शहडोल संभाग के 270 खिलाडी कोच , मैनेजर भाग लिया। जिला शिक्षा अधिकारी ने खेल के दौरान प्रत्यक्ष , अप्रत्यक्ष रूप से सहयोग करने वाले लोगो को धन्यवाद ज्ञापित किया! इस अवसर पर दिव्य प्रकाश गौतम, राकेश दर्दवंशी, मो0 आजाद, प्यारे लाल बैगा, जिला खेल एवं युवा कल्याण अधिकारी राविन्द्र हार्डिया, राज कुमार महोबिया सहित बडी संख्या में खिलाडी तथा उनके कोच मैनेजर उपस्थित रहे। कार्यक्रम का सफल संचालन एपीसी सुशील मिश्रा द्वारा किया गया।
प्रतियोगिता में स्थान रखने वाले प्रतिभागियो को मुख्य अतिथि ने प्रदाय की शील्ड: 65वीं नेट बाल राज्य स्तरीय शालेय प्रतियोगिता मे स्थाने रखने वाले प्रतिभागियों को मुख्य अतिथि एवं अन्य अतिथियों के द्वारा शील्ड देकर सम्मानित किया गया। प्रतियोगिता में बालक वर्ग में इंदौर टीम विजेता, रीवा टीम उप विजेता तथा भोपाल तृतीय स्थान पर रही। बालिका वर्ग में रीवा टीम विजेता , इंदौर उप विजेता तथा भोपाल तृतीय स्थान पर रही। इसी तरह आफिशियल टीम, स्टेडियम व्यवस्था , मैच के दौरान सर्वश्रेष्ठ खेल का प्रदर्शन करने वाले इंदौर के वेदांत, विशेष सहयोग करने वाले, एम्पायर मे विशेष सहयोग करने वाले लोगों को भी प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।