छत्तीसगढ़ राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग की अध्यक्ष प्रभा दुबे ने किया बालिका गृह का निरीक्षण

रायपुर-छत्तीसगढ़ राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग की अध्यक्ष श्रीमती प्रभा दुबे ने आज यहाँ पुरानी बस्ती स्थित जीवन ज्योति बालिका गृह का निरीक्षण किया .उल्लेखनीय है कि इस संस्था में 25 दिव्यांग बालिकाएं निवासरत हैं जिनको शिक्षित करने के साथ साथ उनको कौशल प्रशिक्षण भी दिया जा रहा है निरीक्षण के दौरान श्रीमती दुबे ने यहाँ निवासरत बालिकाओं से बात चीत कर उनके अनुभव पूछे .श्रीमती दुबे ने संस्था द्वारा बच्चियों को दिए जा रहे कौशल प्रशिक्षण की सराहना की . इस दौरान उन्होंने बालिकाओं द्वारा निर्मित अगरबत्ती ,राखी ,दिया-बाती,डोरमेट ,दोना- पत्तल टेडी बियर आदि का भी अवलोकन किया .श्रीमती दुबे ने बालिकाओं द्वारा निर्मित सामग्रियां खरीद कर उनका उत्साह वर्धन भी किया. उनके साथ आयोग की सदस्य सुश्री टी आर श्यामा भी मौजूद थीं.