किरन्दुल मुख्य मार्ग की हालत खस्ता , भारी दिक्कतों और परेशानियों के बीच पिसते आम नागरिक:जिम्मेदार है मौन

मुख्य सड़क के हालत अत्यंत दयनीय

मुख्य मार्ग से हास्पिटल जाने मे भी मरीजो की हालत गंभीर हो जाती है, बाईक मे चलने वाले लोगो के कपड़े गन्दे पानी के छीटे से खराब हो जा रहे है, स्कुल आने-जाने वाले बच्चो के जूते-कपड़े गन्दे हो रहे हैं लेकिन जनप्रतिनिधी केवल उपरी विकास की बात कर रहे है

 

किरंदुल– सालों पहले शुरू हुई गौरव पथ आज दिनांक तक दयनीय स्थिति में है करीब12 करोड़ से बनने वाली मुख्य सड़क रिंग रोड नंबर 4 से लेकर बस स्टैंड तक मात्र 2 किलोमीटर जस की तस है मुख्य सड़क पर आप सैकड़ों गड्ढे देख सकते हैं अब यह गड्ढे जानलेवा साबित हो रहे हैं कई दुर्घटनाएं हो चुकी है पर प्रशासन की नींद अभी तक नहीं खुली वहीं अगर बात की जाए जनप्रतिनिधियों की तो जनप्रतिनिधि भी इस ओर ध्यान नहीं दे रहे हैं अभी हाल ही में उपचुनाव विधानसभा के हुए और नगरी निकाय चुनाव के लिए आरक्षण भी हो गए हैं सम्मान वर्ग सीट होने के कारण सभी नगरी निकाय चुनाव लड़ने की बात तो कर रहे हैं पर किरंदुल की विकास किरंदुल की मुख्य सड़कें कैसे बने इस ओर किसी का भी ध्यान नहीं जा रहा है प्रत्याशीगण गरीबी हटाने की बात कर रहे है लेकिन किरन्दुल की विकास , शिक्षा और बेरोजगारी की मुद्दा कोई नही उठा रहे हैं अब अगर हम बात करें जनता की कठिनाइयों का जनता का दुख, जनता कहती है कब तक हम मूर्ख बनते रहेंगे और नेतागण हमे मुर्ख समझकर हमसे वोट लेते रहेन्गे, यहां हमारे जनप्रतिनिधि हमें सिर्फ वोट बैंक समझ के रखे हुए हैं क्या हमारी जान हमारी बच्चे की जान इतने सस्ते हो गए हैं कि हम इन मुख्य सड़कों पर गुजरे और दुर्घटना हो जाए और हम घायल हो जाए मुख्य सड़कें ऐसे हो गए हैं कि अगर बाहर के लोग यहां एक बार आए तो दोबारा आने की हिम्मत नहीं करेंगे l अभी-अभी हुए विधानसभा चुनाव में पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह जी आए हुए थे उन्होंने कहा था मुख्य सड़कें मछली पालन के काम आ सकता है हमारी सरकार पिछले 15 वर्षों से काबिज थी हमारी सरकार में विकास की बातें होती थी विकास होती थी पर जब से कांग्रेस की सरकार आई है विकास कोसों दूर हो गई है पर यहां सोचने वाली बात यह है कि जब सत्ता थे और आप विकास की बातें करते थे तो क्या किरंदुल की सड़कें उस वक्त दुरुस्त थी क्या सत्ता जाने के बाद हमारे सभी कर्तव्य समाप्त हो जाते हैं बीजेपी-कान्ग्रेस के जनप्रतिनिधि भी यहां आकर चले गये, और विधानसभा उपचुनाव में कई जनप्रतिनिधि यहां डेरा डाले हुए थे उन्हें भी बखूबी यहां के मुख्य सड़कें दिखाई दी एहसास भी हुआ पर कोई भी इन मुद्दों पर बात करने से कतराते हैं

इनका कहना है :

पीडब्ल्यूडी अभियंता जोसेफ थॉमस का कहना है मुख्य सड़क का कार्य 10 दिन में काम चालू हो जाएगा क्योंकि अभी बहुत से स्टाफ छुट्टी में है और अभी नवरात्रि चल रही है जैसे ही नवरात्रि खत्म होती है हम काम शुरू कर देंगे , लेकिन अगर अभी काम प्रारंभ नही तो आने वाले महिने मे फ़िर से आचार संहिता लागू हो जाएगी तब  शायद  फ़िर काम हो या ना हो ,इस हालत से नगर वासी  परेशान है!