ऑटो और ट्रेक्टर की जबरदस्त भिडंत में तीन की मौत

मध्यप्रदेश अनूपपुर। जिले के पुष्पराजगढ़ विकासखंड में बीती रात दुर्गा प्रतिमा का विसर्जन कर लौट रहे तीन ग्रामीणों की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई, विसर्जन करने के बाद सभी ग्रामीण ऑटो सवार हो कर घर की ओर रवाना हुए थे इसी दौरान मुख्य मार्ग पर ऑटो और ट्रैक्टर की जबरदस्त टक्कर हो गई जिसमे में 3 लोगों के मौत की हो गई और कई घायल है, जिसमें से एक 4 वर्ष का बच्चा है, तथा श्यामकली हवाई उम्र 35 वर्ष पति बलमू संत के अलावा समरी बसी पति लाल सिंह तथा बच्चे का नाम लवकेश संत बताया गया है घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची और इससे पूर्व भी ग्रामीणों द्वारा घायलों को अस्पताल लाने की व्यवस्था की जा रही थी खबर है कि 4 वर्षीय बच्चे की मौके पर ही मौत हो गई थी जबकि 2 महिलाओं को राजेंद्रा में स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया जहां उपचार के दौरान उनकी मौत हो गई!