सविप्रा उपाध्यक्ष कमरो की अध्यक्षता में जिला स्तरीय चयन समिति की बैठक संपन्न
कोरिया सरगुजा – क्षेत्र विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष एवं भरतपुर-सोनहत क्षेत्र के विधायक गुलाब कमरो की अध्यक्षता में आज यहां जिला कलेक्ट्रोरेट के सभाकक्ष में जिला अंत्यावसायी सहकारी विकास समिति कोरिया में संचालित विभिन्न रोजगार मूलक योजनाओं के हितग्राहियों के चयन हेतु जिला स्तरीय चयन समिति की बैठक संपन्न हुई।
बैठक में 14 रोजगार मूलक योजनाओं के लिए योजनावार एवं पात्रता अनुसार हितग्राहियों का चयन किया गया। जिसमें अनुसूचित जनजाति टेªक्टर ट्राली सीएचजी-240 के लिए संतकुमार, अनुसूचित जनजाति पैसेंजर व्हीकल सीएचजी-241 के लिए सुनिल कुमार, अनुसूचित जनजाति आपरेटेड ई रिक्शा सीएचजी-247 के लिए इन्द्रकुमारी, अनुसूचित जनजाति गुडस कैरियर सीएचजी-242 के लिए कोैशल सिंह, अनुसूचित जनजाति स्माल बिजनेस सीएचजी-246 के लिए बीरबली, अनुसूचित जनजाति स्माल बिजनेस सीएचजी-244 के लिए नरेश कुमार, अनुसूचित जनजाति स्माल बिजनेस सीएचजी-243 के लिए शुभकरण सिंह, अनुसूचित जनजाति महिला सशक्ति.सीएचजी-245 के लिए कुमारी दयावती, अनुसूचित जाति लघु व्यवसाय सीजीएच-10,11 के लिए अमित चंदेल, अनुसूचित जाति लघु व्यवसाय सीजीएच-101 के लिए धीरेन्द्र कुमार, राजकुमार, अल्पसंख्यक टर्म लोन के लिए मो.अफताब,मो.शेख, तब्सुम, हारून ,फिरदोस,जसीमुददीन, सफाई कामगार स्कीम अपटू के लिए अजयकुमार,शुभमकुमार,अनीश, सफाई कामगार महिला अधिकारिता के लिए सीमा,अल्का,पुष्पा, सफाई कामगार महिला समृद्धि के लिए ज्योति,किरण,मेनका, सफाई कामगार माईक्रो क्रेडिट के लिए स्ंातोष,विकास,केशव,केतन का चयन तथा शहीद वीर नारायण सिंह स्वावलंबन योजना के लिए पूर्व मंें चयनित हितग्राहियों का अनुमोदन किया गया। इस अवसर पर बैकुण्ठपुर क्षेत्र की विधायक अम्बिका सिंह देव, मनेन्द्रगढ़ क्षेत्र के विधायक डाॅ. विनय जयसवाल एवं कलेक्टर सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।