लोकसभा अध्यक्ष ने कई समितियां गठित कीं

नई दिल्लीलोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने बुधवार को निचले सदन के लिए आचार, महिला सशक्तीकरण और याचिका समिति समेत कई समितियां गठित कीं। लोकसभा सचिवालय ने एक बयान में कहा कि अध्यक्ष ने विनोद कुमार सोनकर को लोकसभा की आचार समिति, सुनील कुमार सिंह को विशेषाधिकार समिति और रवनीत सिंह को सदन की बैठकों से सदस्यों की अनुपस्थिति संबंधी समिति का अध्यक्ष नियुक्त किया है।इसमें कहा गया कि हीना विजयकुमार गावित महिला सशक्तीकरण समिति की अध्यक्ष होंगी, जबकि राजेंद्र अग्रवाल सरकारी आश्वासन संबंधी समिति के प्रमुख होंगे। इनके अतिरिक्त श्याम सिंह यादव, वीरेंद्र कुमार और रघुराम कृष्णराजू कानुमुरू को क्रमश: सभा पटल पर रखे गए पत्रों संबंधी समिति, याचिका समिति और अधीनस्थ विधान संबंधी समिति का अध्यक्ष बनाया गया है।

अध्यक्ष ने संसद सदस्यों के वेतन एवं भत्तों संबंधी संयुक्त समिति के सदस्य भी नामित किए हैं। उन्होंने व्यावसायिक सुरक्षा, स्वास्थ्य और कामकाजी स्थितियां संहिता को श्रम मामलों की स्थायी समिति को निरीक्षण के लिए भेजा है और तीन महीने के भीतर रिपोर्ट देने को कहा है।