मेगास्टार अमिताभ बच्चन ने त्रासदी के पीड़ितों की ओर मदद का हाथ बढ़ाते हुए सीएम राहत कोष में 51 लाख रुपये डोनेट किए हैं। ऐक्टर के प्रतिनिधि विजयनाथ मिश्र ने चेक व अमिताभ द्वारा सीएम नीतीश कुमार को लिखा गया पत्र बुधवार को उप-मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी को सौंपा।
सुशील मोदी ने किया ट्वीट
उप-मुख्यमंत्री सुशील मोदी ने चेक और पत्र प्राप्त करते हुए तस्वीर अपने ट्विटर अकाउंट पर पोस्ट की है। इसके साथ उन्होंने लिखा, ‘बिहार की बाढ़ त्रासदी में सहयोग हेतु सुप्रसिद्ध अभिनेता श्री अमिताभ बच्चन जी ने अपने प्रतिनिधि श्री विजय नाथ मिश्र के माध्यम से मुख्यमंत्री राहत कोष में रु. 51 लाख का चेक भेंट किया’।
क्या लिखा है खत में
अमिताभ बच्चन ने अपने पत्र में बिहार में आई आपदा पर दुख व्यक्त किया। उन्होंने बाढ़ पीड़ितों के प्रति संवेदना और सहानुभूति जताई। अमिताभ ने आगे लिखा कि वह पीड़ितों की मदद के लिए अपनी ओर से मदद का छोटा सा हाथ बढ़ा रहे हैं। इसके साथ उन्होंने चेक संख्या और उसमें दर्ज राशि का जिक्र किया।
अमिताभ ने अंत में अपनी हैंडराइटिंग में इसका भी जिक्र किया कि उन्होंने अपने टीवी शो ‘कौन बनेगा करोड़पति’ में भी लोगों से बिहार बाढ़ पीड़ितों की मदद करने की अपील की है।
Source: National