रायपुर, गांधी विचार यात्रा के सातवें दिन मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ग्राम डूंडा से लेकर ग्राम बोरियाखुर्द और संतोषी नगर चौक होते हुए रायपुर के गांधी मैदान तक रैली के साथ पैदल पहुंचे । उनके साथ मंत्रिगण और विधायकगण सहित बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधियां और नागरिकगण शामिल थे।
मुख्यमंत्री और पदयात्रियों का इस अवसर पर जगह-जगह स्वागत किया गया, पुष्प पंखुड़ियों की वर्षा की गई, उन्हें फलों से तौला गया और महिलाओं ने जगह-जगह आरती उतारी। बारिश में भी मुख्यमंत्री के साथ जनता का कारवा पदयात्रा में पूरे जोश के साथ निरंतर आगे बढ़ता रहा। मुख्यमंत्री ने कहा कि यह स्वागत उनका या मोहन मरकाम का नहीं है बल्कि यह राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के आदर्शों और विचारों का स्वागत है।