यूपी: अब थानेदार चाय पिलाकर दूर करेंगे गश्ती दलों की सुस्ती

सुधांशु मिश्रा, हरदोई
उत्‍तर प्रदेश के हरदोई जिले के एसपी का एक नया प्रयोग चर्चा में है। दरअसल, पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी ने सभी थानेदारों को निर्देश दिए हैं कि रात में 2 से तीन बजे के बीच में एक केतली में चाय और बिस्किट लेकर गश्ती दलों को कुल्हड़ में चाय और बिस्किट दें। इससे उनकी सुस्ती दूर हो सकेगी और वे बिना आलस के कार्य कर सकेंगे।

बताया जा रहा है कि रात में गश्त के दौरान अक्‍सर पुलिसकर्मी सुस्त हो जाते थे जिसको ध्यान में रखते हुए हरदोई एसपी आलोक प्रियदर्शी ने एक नया प्रयोग किया है। एसपी ने सभी थानेदारों को आदेश दिए हैं कि रात में गश्त करने वालों को चाय और बिस्किट वितरित करें जिससे उनकी सुस्ती दूर हो सके।

इस सम्बन्ध में एसपी आलोक प्रियदर्शी ने बताया कि रात में गश्त के दौरान पुलिसकर्मी आलस आने के कारण अपनी ड्यूटी करने में थोड़ा असहज महसूस करते हैं। उन्‍होंने कहा कि इसको देखते हुए जिले के सभी पिकेट, गश्त पार्टियों और पीआरवी को मध्य रात्रि में चाय और बिस्किट उपलब्ध कराने की यह योजना शुरू की गई है।

उन्‍होंने बताया कि इस योजना के तहत जहां थानेदार/रात्रि अधिकारी एक चाय की केतली, बिस्किट और कुल्हड़ लेकर 2 से 3 बजे के बीच सभी को वितरित करेंगे। इससे जहां गश्त, पिकेट, पीआरवी में लगे पुलिस कर्मचारियों को कई घंटों तक सक्रिय रखने में मदद मिलेगी, वहीं सभी गश्त और पिकेट पार्टियों की जांच भी हो सकेगी। चाय पुलिस मेस में बनेगी और बिस्किट खरीदें जाएंगे। इस पहल के कितने सार्थक परिणाम मिलेंगे, यह अभी कहना मुश्किल होगा लेकिन की यह पहल चर्चा का विषय जरूर बनी हुई है।

Source: Uttarpradesh Feed By RSS