कार का शीशा तोड़कर चोरी करने वाला बदमाश गिरफ्तार

नोएडा, 11 अक्टूबर (भाषा) कारों के शीशे तोड़कर चोरी करने वाले एक बदमाश को थाना सेक्टर 20 पुलिस ने बीती रात गिरफ्तार किया। पूछताछ के दौरान बदमाश ने कार का शीशा तोड़कर चोरी की कई वारदातें करना स्वीकार किया है। थाना सेक्टर 20 के प्रभारी निरीक्षक राजवीर सिंह चौहान ने बताया कि बीती रात को गश्त पर निकली थाना पुलिस ने एक सूचना के आधार पर सूरज हलदर निवासी सेक्टर 53 नोएडा को गिरफ्तार किया। उनके मुताबिक पूछताछ के दौरान हलदर ने बताया कि वह सड़क किनारे खड़ी कारों का शीशा तोड़कर उसमें रखे लैपटॉप तथा अन्य सामान चोरी करता है। पुलिस ने उसके पास से चोरी का काफी सामान बरामद किया है। आरोपी ने कारों के शीशे तोड़कर चोरी की कई वारदातें स्वीकार की है।

Source: Uttarpradesh Feed By RSS