यूपी के सोनभद्र हत्याकांड में तीन और आरोपी गिरफ्तार किए गए हैं। अभी तक इस मामले में 58 आरोपी पकड़े गए हैं। बता दें कि सोनभद्र के घोरावल थानाक्षेत्र के उभ्भा गांव आजादी के पहले से जंगल की जिस जमीन को आदिवासियों बो रहे थे,उसके मालिकाना हक को लेकर इसी साल हिंसक संघर्ष हुआ था। सत्रह जुलाई को हुए इस संघर्ष में 11 आदिवासियों की हत्या हो गई थी।
इस हिंसा को लेकर आरोपियों के खिलाफ पुलिस की कार्रवाई जारी है। अब तक पचास से ज्यादा लोग इस मामले में गिरफ्तार हो चुके हैं। शुक्रवार को सोनभद्र पुलिस ने इस मामले में फरार चल रहे तीन और अभियुक्तों को गिरफ्तार करने में सफलता पाई है। सोनभद्र एसपी ने बताया कि में फरार चल रहे अभियुक्त राजवीर, सूर्य कुमार और शिवशंकर के खिलाफ अदालत से 82 सीआरपीसी का आदेश जारी होने के बाद दस-दस हजार रुपए का इनाम भी घोषित किया गया था।
घोरावल पुलिस ने मुखबिर की सूचना के आधार पर राजवीर, सूर्य कुमार और शिवशंकर को शुक्रवार को सुबह 5 बजकर 10 मिनट में गिरफ्तार किया गया है। अभियुक्त की गिरफ्तारी प्रभारी निरीक्षक सी पी पांडेय और प्रभारी चौकी शिवद्वार बजरंग बली चौबे द्वारा उसके घर के पास से की गई। एसपी ने बताया कि अब तक 58 आरोपी पकड़े जा चुके हैं।
Source: Uttarpradesh Feed By RSS