3 भाषाओं में मोदी ने लिखा, वेलकम टू इंडिया शी

चेन्नै
चीन के राष्ट्रपति शी चिनफिंग के भारत दौरे पर पूरी दुनिया की नजर है। इस बीच पीएम नरेंद्र मोदी ने चीनी राष्ट्रपति के भारत पहुंचने पर खास अंदाज में स्वागत किया। पीएम मोदी ने शी के स्वागत के लिए पहले अंग्रेजी में ट्वीट किया और फिर मंदारिन और तमिल भाषा में भी ट्वीट किया। पीएम ने चीन के राष्ट्राध्यक्ष का स्वागत करते हुए लिखा, ‘भारत में आपका स्वागत है राष्ट्रपति शी चिनफिंग!’

3 भाषाओं में ट्वीट कर पीएम ने किया स्वागत
चीन के राष्ट्रपति शी चिनफिंग और पीएम मोदी की उच्चस्तरीय वार्ता तमिलनाडु के महाबलीपुरम (ममल्लापुरम) में है। चीन के राष्ट्रपति के भारत पहुंचने पर पीएम मोदी ने मंदारिन, अंग्रेजी और तमिल में ट्वीट किया। चेन्नै एयरपोर्ट पर पहुंचने के बाद भी पीएम मोदी ने तीनों भाषाओं में ट्वीट किया। पीएम ने इससे पहले चेन्नै पहुंचने पर भी तीनों भाषाओं में ट्वीट किया था, ‘चेन्नै पहुंच गया। अपनी संस्कृति और मेहमाननवाजी के लिए मशहूर तमिलनाडु की महान भूमि पर पहुंचकर बहुत खुश हूं। यह भी बहुत खुशी की बात है कि तमिलनाडु चीन के राष्ट्रपति का भी स्वागत कर रहा है। उम्मीद करता हूं कि इस अनौपचारिक बैठक से भारत और चीन के बीच संबंध और मजबूत होंगे।’

शी के स्वागत के लिए बोटिंग, शानदार खाना
चीन के राष्‍ट्रपति शी चिनफिंग भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ अनौपचारिक बैठक के लिए ऐतिहासिक शहर महाबलिपुरम पहुंच गए हैं। वुहान समिट के बाद यह दोनों नेताओं की दूसरी अनौपचारिक बैठक है। वुहान में चीन के राष्‍ट्रपति ने जिस तरह से पीएम मोदी का ग्रैंड वेलकम किया था, कुछ उसी तरह से चीनी राष्‍ट्रपति का महाबलिपुरम में स्‍वागत हो रहा है। शी के स्‍वागत के लिए महाबलिपुरम में अनोखा तोरणद्वार बनाया गया है। आज रात चीनी राष्‍ट्रपति दक्षिण भारतीय व्‍यंजनों का लुत्‍फ उठाएंगे।

पढ़ें: चेन्नै एयरपोर्ट पर पारंपरिक स्वागत
इससे पहले चेन्‍नै एयरपोर्ट पहुंचे चीनी राष्‍ट्रपति का ढोल-नगाड़ों और भरतनाट्यम से भव्‍य स्‍वागत किया गया। शी जिनपिंग ने भी इन कलाकारों का अभिवादन किया। शी जिन‍पिंग इसके बाद अपने होटल चले गए हैं। चेन्नै से 55 किमी. दूर महाबलीपुरम में पीएम मोदी और चीन के राष्ट्रपति के बीच अनौपचारिक मुलाकात है।

Source: National Feed By RSS