आगरा
डॉ अंबेडकर विश्वविद्यालय के 85वें में सबसे अधिक 11 पदक पाने वाली गोल्डन गर्ल बनी हैं। आकांक्षा एत्मादपुर के एफएस मेडिकल कॉलेज की फाइनल प्रफेशनल की छात्रा हैं। राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने उन्हें पदक और प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया।
डॉ अंबेडकर विश्वविद्यालय के 85वें में सबसे अधिक 11 पदक पाने वाली गोल्डन गर्ल बनी हैं। आकांक्षा एत्मादपुर के एफएस मेडिकल कॉलेज की फाइनल प्रफेशनल की छात्रा हैं। राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने उन्हें पदक और प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया।
आपको बता दें कि विश्वविद्यालय के 83वें दीक्षांत समारोह में पदक की दावेदार आकांक्षा को गेट पर ही रोक दिया गया था। इनके पास कॉलेज का प्रमाणपत्र नहीं था। उन्हें दीक्षांत समारोह के बाद पदक दिया गया था। आकांक्षा ने बताया कि वर्ष 2017 में उन्हें पदक मिलने की जानकारी समय से नहीं मिल पाई थी। जानकारी होने पर वह विश्वविद्यालय पहुंचीं तो कॉलेज का प्रमाणपत्र और पहचानपत्र न होने पर गेट पर रोक दिया गया था।
हालांकि, समारोह संपन्न होने के बाद तत्कालीन कुलसचिव आरपी सिंह ने उन्हें पदक और प्रमाणपत्र भेंट किया था। आकांक्षा उस वर्ष की गोल्डन गर्ल (आठ पदक) रामा डेंटल कॉलेज की अपर्णा मथकला से मिलना चाहती थीं। उस वक्त आकांक्षा की हसरत अधूरी रह गई थी। इस वर्ष वह खुद 11 पदक पाकर गोल्डन गर्ल बन गई हैं, उनकी खुशी का ठिकाना नहीं है।
Source: Uttarpradesh Feed By RSS