जनसंख्या नियंत्रण कानून की मांग को लेकर यात्रा, केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह भी शामिल

शादाब रिजवी, मेरठ की मांग को लेकर जनसंख्या समाधान फाउंडेशन की ‘समाधान पदयात्रा’ को शुक्रवार दोपहर गिरीराज सिंह ने हरी झंडी दिखाकर मेरठ से रवाना किया। सांसद राजेंद्र अग्रवाल और स्वामी यतीन्द्रानन्द गिरी भी मौजूद रहे। इस दौरान ने कहा कि बढ़ती जनसंख्या चिंता का विषय है। हमारी आबादी चीन से भी तेजी से बढ़ रही है। कानून लाने के लिए जनजागरण चलाया जाना जरूरी है।

बता दें कि इस संस्था की सरकार से मांग है कि देश में जनसंख्या नियंत्रण के लिए अब प्रभावी कानून बनाया जाए। यात्रा में 210 फीट का राष्ट्रीय ध्वज आकर्षण का केंद्र रहा। यात्रा में शामिल लोगों के हाथ में राष्ट्रीय ध्वज है। ध्वज के पीछे करीब 500 लोग चल रहे हैं।

यात्रा में फाउंडेशन की तरफ से 21 रथ अलग-अलग सेगमेंट के साथ शामिल रहे। प्रत्येक सेगमेंट में कार और ट्रैक्टर सवार लोग शामिल रहे। हर रथ सामाजिक बुराइयों के प्रति जागरूक करते हुए दिखाई दिया। यात्रा के दौरान स्वच्छता, प्लास्टिक मुक्ति आदि का संदेश दिया जा रहा था। पदयात्रा के अंत में प्रदूषण और गंदगी का विरोध करते हुए रथ पर डस्टबिन रखे थे।

यह यात्रा 12 अक्टूबर को गाजियाबाद और 13 अक्टूबर को दिल्ली के जंतर-मंतर पहुंचेगी। यहां पर प्रधानमंत्री के नाम कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद को ज्ञापन सौंपा जाएगा।

Source: Uttarpradesh Feed By RSS