ग्वालियरः शस्त्र पूजा पर की थी हर्ष फायरिंग, वीएचपी-बजरंग दल के 150 कार्यकर्ताओं पर केस

भोपाल
मध्य प्रदेश के ग्वालियर में के मौके पर के दौरान हर्ष फायरिंग करने के मामले में 150 लोगों के खिलाफ दर्ज की गई है। सभी आरोपी विश्व हिंदू परिषद और के कार्यकर्ता हैं। आरोप है कि पुलिस की चेतावनी के बाद भी आरोपियों ने पूजन के दौरान फायरिंग की।

जानकारी के मुताबिक, 8 अक्टूबर (मंगलवार) को दशहरा के मौके पर विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने एक स्कूल परिसर में शस्त्र पूजन का कार्यक्रम आयोजित किया था। इस दौरान वहां सैकड़ों लोग मौजूद थे। आरोप है कि पूजन के दौरान कार्यकर्ताओं ने कई राउंड हर्ष फायरिंग की। घटना से जुड़ा एक विडियो भी सामने आया है।

विडियो में और बजरंग दल के कार्यकर्ता फायरिंग करते हुए दिखाई दे रहे हैं और जय श्रीराम के नारे भी लगा रहे हैं। घटना के दो दिन बाद गुरुवार को पुलिस ने 150 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज किया है।

Source: Madhyapradesh Feed By RSS