संचार क्रांति योजना: मुख्यमंत्री और केन्द्रीय मंत्री ने बांटे स्मार्ट फोन

रायपुर, मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह और केन्द्रीय सड़क परिवहन तथा राजमार्ग विकास मंत्री श्री नितिन गडकरी ने आज दुर्ग जिले के चरौदा नगर निगम क्षेत्र में आयोजित कार्यक्रम में संचार क्रांति योजना के तहत प्रतीक स्वरूप पांच हितग्राहियों को निःशुल्क स्मार्ट फोन का वितरण किया। उल्लेखनीय है कि राज्य सरकार की इस योजना के शुभारंभ के लगभग डेढ माह के भीतर दस लाख से ज्यादा हितग्राहियों को स्मार्ट फोन दिए जा चुके हैं। मुख्यमंत्री और केन्द्रीय मंत्री की उपस्थिति में आज चरौदा में आयोजित कार्यक्रम में प्रदेश सरकार के लोक निर्माण मंत्री श्री राजेश मूणत, उच्च शिक्षा और तकनीकी शिक्षा मंत्री श्री प्रेमप्रकाश पाण्डेय, महिला एवं बाल विकास तथा समाज कल्याण मंत्री श्रीमती रमशीला साहू, लोकसभा सांसद श्री अभिषेक सिंह, संसदीय सचिव और साजा के विधायक श्री लाभचंद बाफना, अहिवारा के विधायक श्री सावला राम डाहरे सहित अनेक वरिष्ठ जनप्रतिनिधि भी उपस्थित थे।