बीजेपी नेता की हत्या के बाद कानून व्यवस्था संभालने में नाकाम साबित हुई बस्ती की डीएम माला श्रीवास्तव और एसपी पंकज कुमार का तबादला कर दिया गया। इनकी जगह प्रबंध निदेशक पश्चिमांचल विद्युत वितरण निगम मेरठ के आशुतोष निरंजन को डीएम और हेमराज मीणा को एसपी के तौर पर नई तैनाती दी गई है। इन अधिकारियों के सामने सबसे बड़ी चुनौती बस्ती में शांति और कानून का राज स्थापित करने की होगी।
बता दें कि पिछले बुधवार को बीजेपी नेता और पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष आदित्य नारायण तिवारी कबीर की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। इसके बाद भड़की हिंसा को समय रहते काबू में नहीं लाया गया और यही दोनों अधिकारियों पर भारी पड़ गया। बीजेपी नेता की हत्या के विरोध में सांसद हरीश द्विवेदी ने जिले की कानून व्यवस्था पर सवाल उठाते हुए अधिकारियों के खिलाफ मुहिम छेड़ दी। मामले को नजदीक से जानने के लिए कानून मंत्री बृजेश पाठक और एडीजी अभियोजन आशुतोष पांडेय ने जिले का दौरा किया।
इस दौरान शुरुआती जांच में हिंसा के समय जिला प्रशासन कानून व्यवस्था बनाए रखने में असफल साबित होने के कई संकेत मिले। सांसद ने आरोप लगाया कि उनके फोन के बाद एसपी हिंसा रोकने के लिए चेंबर से बाहर निकले। माना जा रहा है कि इसका नतीजा यह निकला कि मामले को गभीरता से लेते हुए शुक्रवार देर रात सरकार के इशारे पर कलेक्टर और एसपी का तबादला कर दिया गया। डीएम के ओएसडी बजरंगबली पांडेय ने बताया कि दोनों अधिकारियों के तबादले का ऑर्डर मिला है।
Source: Uttarpradesh Feed By RSS