सड़क हादसे में मोटरसाइकिल सवार की मौत

नोएडा, 12 अक्टूबर (भाषा)। शहर में शुक्रवार को देर रात को हुए एक सड़क हादसे में एक मोटरसाइकिल सवार की मौत हो गई । थाना फेस- तीन के प्रभारी निरीक्षक देवेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि बीती रात को मुकेश कुमार साहनी नामक युवक सेक्टर 67 स्थित अपनी कंपनी से काम करके मोटरसाइकिल से गाजियाबाद स्थित अपने घर जा रहा था। सेक्टर 68 के पास एक अज्ञात कार चालक ने तेजी व लापरवाही से वाहन चलाते हुए उसे टक्कर मार दी। थाना प्रभारी ने बताया कि गंभीर रूप से घायल मुकेश को उसके भाई ने नोएडा के एक अस्पताल में भर्ती कराया, जहां पर उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। सिंह ने बताया कि घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। उन्होंने बताया कि पुलिस कार चालक की तलाश कर रही है।

Source: Uttarpradesh Feed By RSS