अयोध्या: वीएचपी की मांग- विवादित स्थल पर भी मनाया जाए दीपोत्सव, कमिश्नर से संत करेंगे मुलाकात

अयोध्या
अयोध्या में विवादित स्थल के रिसीवर और जिला आयुक्त से विश्व हिंदू परिषद (वीएचपी) कैंप के संतों का प्रतिनिधि मंडल अब सोमवार को मुलाकात करेगा। पहले संतों के दल का शनिवार को कमिश्नर से मिलने का कार्यक्रम बना था लेकिन कमिश्नर के शनिवार को व्यस्त कार्यक्रम के चलते उन्होंने सोमवार का समय दिया है।

वीएचपी प्रवक्ता शरद शर्मा के मुताबिक, ‘अयोध्या के करीब आधा दर्जन संतों के साथ वे खुद कमिश्नर से मुलाकात कर विवादित और अधिग्रहीत परिसर में भी 51 हजार दीये जलाकर भव्य दीपावली मनाने की मांग करेंगे।’

यह पूछने पर कि पिछले दो दीपोत्सवों में यह मांग वीएचपी ने क्यों नही उठाई? इस पर शरद ने जवाब दिया कि पिछले वर्षों में दीपोत्सव केवल राम की पैड़ी और सरयू तट तक ही सीमित था।इस साल इसे बृहद स्वरूप देकर धार्मिक नगरी से लेकर भरतकुंड तक फैलाया जा रहा है। ऐसे में जहां राम लला विराजमान हैं वहां का इलाका वीरान दिखे, यह खेदजनक है।

Source: Uttarpradesh Feed By RSS