भाजपा सभासद की गोली मारकर हत्या

सहारनपुर, 12 अक्टूबर (भाषा) जिले में थाना देवबद के अन्तर्गत शनिवार को बाइक सवार दो बदमाशों ने भाजपा सभासद की गोली मारकर कथित तौर पर हत्या कर दी । पुलिस अधीक्षक (शहर) विनीत भटनागर ने आज यहां बताया कि देवबद निवासी भाजपा सभासद धारा सिंह बाइक से सुबह चीनी मिल जा रहे थे। रेलवे फाटक के पास बाइक सवार दो व्यक्तियों ने उनकी बाइक निकट आते ही उन पर ताबड़तोड़ गोलियां चलाईं और भाग गए। भटनागर के अनुसार, गोली चलने की आवाज सुनकर लोग एकत्र हो गये ओर तुरन्त ही धारा सिंह को चिकित्सालय ले गये जहां चिकित्सकों ने उन्हे मृत घोषित कर दिया। पुलिस अधीक्षक भटनागर ने बताया कि मामले की जांच तथा हमलावरों की तलाश की जा रही है।

Source: Uttarpradesh Feed By RSS