आलिया भट्ट के लिए उनकी मां सोनी राजदान ने लिखा प्यारभरा मेसेज

एक ऐसी ऐक्ट्रेस हैं जो स्क्रीन पर और ऑफ स्क्रीन दोनों जगह अपनी फीलिंग्स एक्सप्रेस करती रहती हैं। उनका लेटेस्ट इंस्टाग्राम इस बात का सुबूत है। अपने पोस्ट में आलिया ने एक प्यारा नोट शेयर किया है जो कि उनकी मॉम सोनी राजदान ने उनके लिए लिखा है।

इस नोट को आलिया कहीं भी जाएं साथ रख सकती हैं और अपनी मां की याद आने पर पढ़ सकती हैं। इसमें लिखा है, डार्लिंग आलिया यह तुम्हारे सिरहाने रखने के लिए ताकि इसे तुम अक्सर पढ़ सको और याद रख सको कि मैं तुम्हें कितना प्यार करती हूं।

आलिया ने इस नोट के साथ लिखा, उन दिनों जब मैं अपनी मां को बेहद याद कर रही थी और मुझे यह अपने सिरहाने मिला।

वहीं वर्कफ्रंट पर बात करें तो आलिया भट्ट अयान मुखर्जी की फिल्म ब्रह्मास्त्र में नजर आएंगी। फिल्म में उनके साथ रणबीर कपूर और अमिताभ बच्चन भी नजर आएंगे। इनके अलावा उनके पास कई अच्छी फिल्में हैं जिनमें RRR और सड़क शामिल हैं।

Source: Bollywood Feed By RSS