इंटरसिटी एक्सप्रेस के इंजन में घुसे संदिग्ध युवक ने रोकी ट्रेन, RPF ने हिरासत में लिया

रायबरेली
यूपी के रायबरेली जिले के पास शनिवार को प्रतापगढ से कानपुर जा रही इंटरसिटी एक्सप्रेस के इंजन में एक संदिग्ध शख्स घुस गया। जानकारी के मुताबिक, इंजन में ड्राइवर के पीछे वाली केबिन में घुसे इस शख्स ने ट्रेन को गंगागंज स्टेशन के आउटर पर रोक लिया। ट्रेन रुकने के बाद आनन-फानन में आरपीएफ की टीम मौके पर पहुंची, जिसके बाद संदिग्ध को हिरासत में लिया गया। इस पूरी घटना के सवा घंटे बाद किसी तरह ट्रेन को रवाना किया गया।

जानकारी के अनुसार ट्रेन संख्या 14123 प्रतापगढ-कानपुर इंटरसिटी एक्सप्रेस शनिवार सुबह रायबरेली स्टेशन से रवाना हुई। गंगागंज स्टेशन के आउटर के पास अचानक इस ट्रेन को रोक दिया गया। गाड़ी के रुकने के बाद तत्काल ट्रेन में सवार चालक दल ने इंजन की जांच की, जिसके बाद ड्राइवर के पीछे बने केबिन में एक संदिग्ध युवक को पकड़ा गया।

स्विच से छेड़छाड़ करते हुए पकड़ा गया संदिग्ध
अधिकारियों के मुताबिक, इस संदिग्ध को केबिन में लगे स्विच के साथ छेड़छाड़ करते हुए पकड़ा गया था, जिसके बाद आरपीएफ को इसकी जानकारी दी गई। मौके पर पहुंची रेलवे पुलिस की टीम ने उक्त शख्स को हिरासत में लिया। इसके कुछ देर बाद ट्रेन के इंजन की जांच कराई गई और फिर गाड़ी को हरचंदपुर स्टेशन के लिए रवाना किया गया। इस पूरे घटनाक्रम के कारण ट्रेन का परिचालन सवा घंटे तक प्रभावित हुआ, जिससे यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा।

Source: Uttarpradesh Feed By RSS