तालाब में नहाने गए तीन बच्चों सहित चार की डूबने से मौत

गुनामध्य प्रदेश में गुना जिला मुख्यालय से करीब 40 किलोमीटर दूर आरोन थाने के तहत आने वाले खेरखेड़ी गांव में अपने घर के पास में बने में गए तीन सहित चार लोगों की शनिवार को से हो गई।

गुना जिले के पुलिस अधीक्षक राहुल लोढ़ा ने बताया कि ग्राम खेरखेड़ी के तालाब में प्रजापति समाज के तीन बच्चे बिट्टू (9), अंकित (10) और करण (8) नहाने के लिए गए हुए थे। नहाते हुए तीनों बच्चे गहरे पानी में चले गए और डूबने लगे। उन्होंने बताया कि बच्चों को डूबते देख इनकी चाची सीमाबाई भी उन्हें बचाने के लिए तालाब में उतर गई लेकिन गहराई ज्यादा होने की वजह से चारों की डूबने से मौत हो गई।

यह घटना शनिवार दोपहर करीब ढ़ाई बजे हुई। लोढ़ा ने बताया कि चारों शवों को तालाब से बाहर निकाल लिया गया है। उन्होंने कहा कि इस संबंध में मामला दर्ज कर लिया गया है और विस्तृत जांच चल रही है।

Source: Madhyapradesh Feed By RSS