किरंदुल ! लौह नगरी किरंदुल में किरंदुल की आम जनता के बैनर तले चुनाव से ठीक 2 माह पूर्व कुम्भकर्ण की नींद सो रहे जनप्रतिनिधि और नेतागण के द्वारा नींद से जागकर बंद पड़ी हुई गौरव पथ निर्माण को लेकर आम जनता की अभाव और नेताओं की भाव मे एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया गया !
पिछले 4 सालों से नगर की बस स्टैंड परिसर से ग्राम पंचायत कोड़ेनार रिंग रोड नम्बर 04 तक कि मुख्य सड़क आज बड़े बड़े गड्ढे होकर मिनी तालाबो का रूप धारण कर लिया हैं पिछले 04 सालो से छोटे छोटे स्कूली बच्चे ,बुजुर्गो और सभी वर्ग के लोगो का आवागमन बना हुआ हैं लेकिन इस खस्ताहाल सड़क की ओर पिछले कई सालों किसी भी जनप्रतिनिधि और नेतागण का ध्यान बिल्कुल भी इस ओर नही गया ! इन खस्ताहाल सड़को के चलते आये दिन कुछ न कुछ सड़क दुर्घटनाओं की खबरे सुनने को मिलती हैं लेकिन किरंदुल की पत्रकारों द्वारा जब से सड़क निर्माण कार्य बंद हुई है तब से लेकर आज तक सड़क निर्माण की खबरों को प्रकाशित करते आ रहे है जिसका असर भी वर्तमान समय मे देखने को मिल रहा हैं !
रही सवाल इस बात की क्या चुनाव आते ही नेतागण औऱ जनप्रतिनिधियों को नगर की विकास और मुद्दों की याद आती हैं और बाकी समय जब आम जनता परेशानियों को झेलती रहती हैं तब उसकी चिंता किसी को भी नही रहती हैं तो कही न कही एक मंच पर नगर की सारे नेताओं और जनप्रतिनिधियों का मिलना यह दर्शाता है की कही न कहीं दो माह शेष नगर पालिका चुनाव रह गई हैं जिसमे उन्हें सफलता हासिल करना हैं !
इस विषय में नगर की प्रथम नागरिक अनिल राजी मोल का कहना है कि वर्तमान में बंद पड़ी हुई गौरव पथ निर्माण कार्य के सम्बंध मैंने 2016 से लेकर वर्तमान समय तक मैने लेटर जारी किया हैं और जिला प्रशासन के द्वारा इस ओर अनदेखा किया जा रहा हैं जिसकी खामियाजा वर्तमान मे आम जनता भुगत रही हैं और वाकई आज एक मंच पर सभी नेताओ का मिलना कही न कही राजनीति को दर्शाता हैं !
इस विषय में ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष तपन दास का कहना है पीछले 5 सालों में वर्तमान नगर पालिका अध्यक्ष एक गड्ढों में एक गमला मिट्टी तक तक नहीं डालें और आज राजनीति छेकने के लिए के लिए धरना प्रदर्शन में बैठे हुए हैं ओ भी पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष के नेतृत्व में धरना प्रदर्शन कर रहे हैं और रही बात 2016 से लेटर देने की तो हमने इस विषय में ठेकेदार से बात की उनका साफ कहना है कि किरंदुल नगर पालिका अध्यक्ष ने क्लीयरेंस नहीं दी जिसके चलते हमको काम करने में कठिनाई और दिक्कते आई है! ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष का यह आरोप है कि नगर पालिका अध्यक्ष को खुद के कार्यकाल में धरने पर बैठना यह बात उन को शोभा नहीं देती इससे प्रतीत होता है कि नगरपालिका अध्यक्ष किरंदुल पूरी तरह असफल रही अपने कार्यकाल में , रहा सवाल गौरव पथ निर्माण की हमारे विधायक श्रीमती देवती कर्मा जी के निर्देश पर प्रभारी मंत्री के आदेश अनुसार बहुत ही अच्छा गुणवत्ता सहित गौरव पथ निर्माण होगा ! यह मैं आपको आश्वस्त करवाता हूं !