मथुरा, 13 अक्टूबर (भाषा) उत्तरप्रदेश के मथुरा जनपद में 28 अगस्त को एक दंपति द्वारा आत्मदाह करने के मामले में एक अज्ञात व्यक्ति ने फिल्म अभिनेत्री रानी मुखर्जी के नाम से ट्विटर पर अकाउंट बनाकर विवादास्पद ट्वीट कर दिया। अभिनेत्री के कथित ट्विटर पर लिखा गया कि दंपति ईसाई धर्म को मानते थे, इसलिए राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) से जुड़े लोगों ने उनकी हत्या कर दी। कस्बे के लोगों ने जब यह ट्वीट देखा तो पुलिस को सूचित किया। पुलिस ने कथित रूप से रानी मुखर्जी के नाम के बनाए गए ट्विटर अकाउंट से ट्वीट करने वाले अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है। गौरतलब है कि 28 अगस्त को सुरीर निवासी जोगेंद्र और उसकी पत्नी चंद्रवती ने सुरीर कोतवाली में सुबह के समय अपने ऊपर केरोसिन उड़ेल कर आग लगा ली थी। गंभीर रूप से जलने के बाद दोनों का दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उनकी जान नहीं बचाई जा सकी। इस मामले में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शलभ माथुर ने कोतवाली के उप निरीक्षक सहित पांच पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया था। बाद में तत्कालीन कोतवाली प्रभारी को भी कोतवाली से हटा दिया था। पुलिस ने इस मामले के वादी परिवार द्वारा जिन पांच लोगों को नामजद किया था, उन्हें गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है। कोतवाली प्रभारी रामपाल सिंह भाटी ने बताया, “शनिवार को सुरीर कस्बे के कुछ लोगों ने शिकायत की कि सोशल मीडिया पर रानी मुखर्जी के नाम से बनाए गए ट्विटर पर एक ऐसी पोस्ट डाली गई है जिसमें आत्मदाह करने वाले दंपति को जलते हुए दिखाया गया है और उसके साथ यह मैसेज दिया गया है कि “दोनों (पति-पत्नी) ईसाई धर्म को मानते थे इसलिए आरएसएस के लोगों ने उन्हें जलाकर मार डाला।” उन्होंने बताया कि विवादित ट्वीट करने वाले अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ दो समुदायों के बीच विद्वेष की भावना भड़काने के आरोप में भादंवि की धारा 153 और 505 के तहत मुकदमा दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी गई है। उसे जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा। इस मामले में पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) आदित्य कुमार शुक्ला ने बताया, “विवादित ट्वीट फिल्म अभिनेत्री रानी मुखर्जी के नाम से बनाए गए ट्विटर अकाउंट से पोस्ट किया गया था लेकिन विश्वास है कि यह फर्जी अकाउंट था। शनिवार की शाम इस ट्वीट की जानकारी मिलते ही पुलिस ने कार्रवाई शुरु की तो अभिनेत्री के कथित अकाउंट को डिलीट कर दिया गया।” शुक्ला ने कहा, “रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। जांच से पता चल जाएगा कि हकीकत में ट्विटर पर यह अकाउंट किसने और कहां पर बनाया था।’’
Source: Uttarpradesh Feed By RSS