रायपुर :प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देशानुसार शहर के विभिन्न वार्डो में आयोजित गांधी विचार पदयात्रा के तहत नेताजी कन्हैया लाल बाज़ारी वार्ड में रविवार को पदयात्रा का आयोजन किया गया,पदयात्रा शिवानंद नगर झंडा चौक से आरम्भ होकर वार्ड के विभिन्न स्थानों से होते हुए गुढ़ियारी पड़ाव में समाप्त हुई,समाप्ति पर गांधीजी के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर तथा राष्टगान कर गांधी के विचारों को जन जन तक पहुचाने का संकल्प लिया गया,पदयात्रा का नेतृत्व ब्लॉक अध्यक्ष दाऊलाल साहू जी ने किया,उक्त यात्रा में प्रमुख रूप से अनु साहू प्रकाश महेश्वरी,अमित श्रीवास्तव, उज्जवल ठाकुर लक्की, सुमित अग्रवाल भूपेन्द्र शर्मा, शंकर बरुआ,मनीष शर्मा किशन बाज़ारी, विजय राठी सहित कांग्रेस के कार्यकर्ता उपस्थित थे।