चित्रकूट की सदर सीट से बीजेपी विधायक और उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ की सरकार में राज्यमंत्री से
एनबीटी ऑनलाइन ने बात की। उन्होंने कहा, ‘हां, एक बार तो हेलिकॉप्टर जब वहां पहुंचा तो वहां कोई नजर न आने के चलते वह वापस लौट गया। बाद में फिर पहुंचा तो हेलिपैड के पास किसी भी प्रकार के सुरक्षा इंतजाम नहीं थे, जिसके चलते हेलिकॉप्टर फिर से वापस चला गया। इसके बाद हेलिकॉप्टर आया और उन्हें लेकर रवाना हो गया।’ बता दें कि प्रशासनिक अमले को जब इस बात की जानकारी मिली की सुरक्षा व्यवस्था में चूक के चलते हेलिकॉप्टर वापस गया है तो अधिकारियों में हड़कंप मच गया।
पढ़ें:
प्रशासन ने किए सुरक्षा इंतजाम
आनन-फानन हेलिपैड पर सुरक्षा की पुख्ता व्यवस्था कर उसकी सूचना पायलट को दी गई, जिसके बाद हेलिकॉप्टर उतरा और यूपी बीजेपी अध्यक्ष को लेकर प्रतापगढ़ रवाना हो गया। गौरतलब है कि मानिकपुर से बीजेपी विधायक रहे आरके सिंह पटेल को पार्टी ने बांदा से लोकसभा में उम्मीदवार बनाया था। सांसद बनने के बाद मानिकपुर विधानसभा सीट खाली हो गई थी।
Source: Uttarpradesh Feed By RSS