वीएचपी कैंप के संतों को नहीं मिली विवादित परिसर में दीपोत्सव की अनुमति

अयोध्या
अयोध्या के में के लिए विश्व हिंदू परिषद को नहीं अनुमति नहीं मिली। विवादित स्थल के रिसीवर व अयोध्या के कमिश्नर मनोज मिश्र ने कहा कि केवल परम्परागत कार्यक्रमों को करने की छूट रहेगी।

विश्व हिंदू परिषद कैंप के संतों व नेता शरद शर्मा ने विवादित राम लला मंदिर के रिसीवर से मिलकर विवादित परिसर में दीपोत्सव मनाने की अनुमति के बाबत एक ज्ञापन सौंपा था। कमिश्नर ने स्पष्ट किया कि सुप्रीम कोर्ट के आदेश के मुताबिक, परंपरागत कार्यक्रमों के अलावा किसी नए कार्यक्रम को अनुमति नहीं दी जा सकती। ऐसे में वीएचपी के दीपोत्सव कार्यक्रम को इजाजत नहीं मिली। कमिश्नर ने कहा कि हम संतों की भावनाओं की कद्र करते हैं लेकिन दीपोत्सव की इजाजत के लिए सुप्रीम कोर्ट जाना पड़ेगा।

आपको बता दें कि विश्व हिंदू परिषद कैंप के संतों का एक प्रतिनिधिमंडल सोमवार को दीपावली के दिन 27 अक्टूबर को विवादित परिसर में दीपदान के लिए अनुमति मांगने पहुंचा था। प्रतिनिधिमंडल में मणिराम दास छावनी के उत्तराधिकारी महंत कमलनयन दास, समिति के अध्यक्ष महंत कन्हैया दास, विश्व हिंदू परिषद के प्रवक्ता शरद शर्मा व पार्षद रमेश दास सहित कई अन्य संत भी शामिल थे।

Source: Uttarpradesh Feed By RSS