चंद पैसों के लिए कंडक्टर ने चलती बस से युवक को नीचे फेंका, इलाज के दौरान मौत

लखीमपुर खीरी
उत्तर प्रदेश के लखीमपुर जिले में रोडवेज के एक परिचालक ने किराए के चंद रुपयों की खातिर एक 19 वर्षीय युवक को चलती बस से बाहर फेंक दिया। लावारिस अवस्था में सड़क किनारे बेहोश मिले युवक को पहले लोग जहरखुरानी का शिकार समझ रहे थे। मोहम्मदी और शाहजहांपुर उपचार के दौरान होश में आने पर युवक ने घटना से परिजन को अवगत कराया। हालत बिगड़ने पर उसे बरेली ले जाया जा रहा था लेकिन रास्ते में ही उसकी हो गई।

शाहजहांपुर पुलिस ने मृतक युवक का पोस्टमॉर्टम कराकर शव परिजन को सौंप दिया। कोतवाली क्षेत्र के ग्राम गुलरिया परवस्त नगर निवासी 19 वर्षीय दिवान सिंह यादव, जो हरिद्वार की किसी कंपनी में नौकरी करते थे। 8 अक्टूबर को वह ट्रेन से शाहजहांपुर तक आए, वहां से रोडवेज की बस संख्या यूपी-31टी-4045 में बैठकर मोहम्मदी आ रहे थे।

नींद लग जाने के कारण बस स्टैंड पर नहीं उतर पाए
सुबह 4 बजे आंख लग जाने के कारण दिवान मोहम्मदी में उतर नहीं पाए। एडीजे कोर्ट के सामने जब उनकी आंख खुली तो परिचालक ने उनसे और रुपयों की मांग की ,जिस पर दोनों में विवाद हुआ। इस छोटी सी बात पर बस के परिचालक ने दिवान को तेज स्पीड में चल रही बस से नीचे फेंक दिया था, जिससे वह बेहोश अवस्था में न्यायालय के पास पड़े थे।

सूचना पाकर समाजसेवी शिवम राठौर पालिका की ऐम्बुलेंस लेकर मौके पर पहुंचे थे और उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाकर भर्ती कराया था लेकिन डॉक्टर ने उसकी नाजुक हालत को देखते हुए शाहजहांपुर रिफर कर दिया। शिवम ने ही युवक की जेब में मिले आधार कार्ड आदि के सहारे उसके घर सूचना दी थी। परिजन के आ जाने पर उसे शाहजहांपुर जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था। हालत बिगड़ने पर परिजन उसे बरेली लेकर जा रहे थे लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गई।

Source: Uttarpradesh Feed By RSS