यूपी अध्यक्ष ने कहा है कि की सरकार राजनीति की पाठशाला छात्र संघ को खत्म करना चाहती है। बीजेपी दमनकारी नीति अपना रही है और प्रदेश में जैसी स्थिति बना दी है। उन्होंने कहा कि छात्र राजनीति, राजनीति की नर्सरी होती है लेकिन बीजेपी छात्रों और छात्र राजनीति की आवाज को दबा रही है। अजय कुमार लल्लू आगरा की जिला जेल में बंद छात्र नेता गौरव शर्मा से मिलने के लिए सोमवार दोपहर आगरा पहुंचे थे।
आगरा की जेल में बंद छात्र नेता से मुलाकात के बाद लल्लू ने कहा, ‘कांग्रेस का दमन करने के लिए प्रदेश में ऐसे कदम उठाए जा रहे हैं। लेकिन, हमें जितना दबाया जाएगा हम उतना ही बढ़ेंगे।’ कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि पार्टी कारागार में बंद छात्र नेता के साथ है। सड़क से लेकर सदन तक आंदोलन किया जाएगा। राम मंदिर पर पूछे गए सवाल पर उन्होंने कुछ भी कहने से इनकार किया। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष के साथ जिला बड़ी संख्या में कार्यकर्ता भी पहुंचे थे। जेल सुरक्षाकर्मियों ने उन्हें गेट पर ही रोक दिया तो उन्होंने जमकर हंगामा किया और नारेबाजी भी की।
बता दें कि छात्र नेता गौरव शर्मा एनएसयूआइ का कार्यकर्ता है। शुक्रवार को डॉक्टर बी.आर. आंबेडकर यूनिवर्सिटी के 85वें दीक्षा समारोह में आए मुख्य अतिथि डेप्युटी सीएम दिनेश शर्मा के काफिले को एनएसयूआइ के कार्यकर्ताओं ने काले झंडे दिखाए थे। मौके से बाकी कार्यकर्ता तो भाग निकले थे लेकिन पुलिस ने छात्र नेता गौरव शर्मा को हिरासत में ले लिया था। अन्य नौ लोगों के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज किया गया था। पुलिस मुकदमे में शामिल लोगों को पकड़ के लिए दबिश डाल रही है।
Source: Uttarpradesh Feed By RSS