मथुरा, 14 अक्टूबर (भाषा) उत्तर प्रदेश के मथुरा जिले में एक पुजारी की हत्या करने के आरोपी और 25 हजार रुपये के इनामी बदमाश को पुलिस ने हरियाणा के पलवल जिले से गिरफ्तार कर लिया। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शलभ माथुर ने बताया, ‘‘निकटवर्ती अलीगढ़ जिले के टप्पल क्षेत्र के मालव गांव निवासी बाबा हरिदास चैड़रस गांव के मंदिर में पुजारी थे। पिछले साल 11 नवम्बर की रात उनकी हत्या कर दी गई थी। पुलिस ने इस सिलसिले में आरोपी वेद को गिरफ्तार किया था। उन्होंने बताया, ‘‘इसके बाद पता चला कि उसी के गांव का रामकुमार भी इस हत्या में शामिल था और बाबा की हत्या करने की साजिश भी उसी ने बनाई थी। इसलिए बीते 11 माह में पुलिस ने कई बार उसे पकड़ने के प्रयास किए।’’ उन्होंने बताया कि उसे रविवार की रात हरियाणा के पलवल जिले में स्थित उसके घर से गिरफ्तार कर लिया गया।
Source: Uttarpradesh Feed By RSS