देश की राजधानी दिल्ली से वाराणसी के बीच चलने वाली ट्रेन में आई तकनीकी खराबी और उसकी मेंटेनेंस को लेकर पूरी रिपोर्ट को सौंप दी गई है। ट्रेन के ऑक्जिलरी कन्वर्टर में रविवार को आई खराबी और यात्रियों के हंगामे की जानकारी मिलने के बाद रेलवे बोर्ड ने अब इसपर गंभीरता दिखाई है। इससे पहले रविवार को ट्रेन के चार डिब्बों में तकनीकी खराबी आने के कारण ट्रेन का परिचालन प्रभावित हुआ था। इसके बाद इलाहाबाद रेलवे स्टेशन पर मेंटेनेंस का काम कराकर ट्रेन रवाना कराई गई।
उत्तर मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी अजीत कुमार सिंह के मुताबिक, रविवार को वंदे भारत एक्सप्रेस शाम 4 बजकर 50 मिनट पर इलाहाबाद जंक्शन पहुंची थी। ट्रेन में तकनीकी खराबी की शिकायत के बाद मौके पर एडीआरएम (प्रशासन) अनुराग गुप्ता के साथ कई इंजिनियर मौजूद थे। ट्रेन के आने के बाद तत्काल ऑक्जिलरी कन्वर्टर को ठीक कराया गया और शाम 5.53 बजे ट्रेन रवाना करा दी गई। इस दौरान ट्रेन के साथ जांच के लिए इलाहाबाद डिविजन के सीनियर डीसीएम नवीन दीक्षित कानपुर तक गए और कानपुर से दिल्ली तक कोचिंग डिपो ऑफिसर राहुल चौधरी ने ट्रेन में यात्रा की।
दिल्ली में होता है वंदे भारत का मेंटेनेंस
सीपीआरओ के मुताबिक इलाहाबाद जंक्शन पर तकनीकी दिक्कत को दूर करने के बाद ट्रेन में दिल्ली तक कोई समस्या नहीं आई। उन्होंने बताया कि वंदे भारत एक्सप्रेस का मेंटेनेस उत्तर रेलवे के दिल्ली डिविजन में होता है। उन्होंने कहा कि ट्रेन में आंशिक रूप से दिक्कत आई थी, जिसे सामान्य कराने के बाद परिचालन बहाल हो गया।
Source: Uttarpradesh Feed By RSS