‘विकास-कार्यों में कोताही बरती तो होगी कार्रवाई’

स, गाजियाबाद : डीएम ने सोमवार को अधिकारियों को कड़ी हिदायत दी कि अगर विकास-कार्यों में कोताही बरती तो कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने चेताया कि अधिकारी कार्य समय से पूर करें। डीएम ने सोमवार को कलेक्ट्रेट में जिले में चल रहे विकास-कार्यों की समीक्षा बैठक की। जिन विकास कार्यों की समीक्षा की गई उनमें कैलाश मानसरोवर भवन, कौशांबी-साहिबाबाद बस स्टेशन, साहिबाबाद में 8 इंटरलॉकिंग मार्ग, वसुंधरा में 220 केवीए उपकेंद्र, मोदीनगर तहसील में राजकीय महाविद्यालय का निर्माण, डिडौली में राजकीय नलकूप की स्थापना समेत 50 लाख रुपये से अधिक की 25 परियोजनाओं की समीक्षा की। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को विकास कार्य तय समय-सीमा में पूरा करने का निर्देश दिया। उन्होंने नगर पालिका और नगर पंचायतों में चल रहे कार्यों के सत्यापन के लिए टीम बनाए जाने की घोषणा की।

Source: Uttarpradesh Feed By RSS