नगर पालिक बैकुण्ठपुर के पास नहीं है, पर्याप्त कर्मचारी
कोरिया – जिला मुख्यालय बैकुण्ठपुर के नगर पालिका मे इस समय कर्मचारियों की कमी देखी जा रही है। जिसका सीधा असर नगरवाशियों पर पड रहा है। ज्ञात हो कि नपा अधिकारी के द्वारा कुछ दिनों पुर्व स्थानिय दुकानदारों मुख्य सडकों पर किए गए अतिक्रमण को आने वाले त्यौहार को ध्यान मे रखते हुए, एवं यातायता सुव्यवस्थित करनें हेतु अतिक्रमण को हटवाया गया था। अतिक्रमण हटवानें के समय मुख्य नपा अधिकारी से कई व्यापारियों की बहस भी हुई थी। जिसके बाद भी नपाधिकारी द्वारा अतिक्रमण को हटाया गया था। इस बात की पुष्टी भी स्वंम नपाधिकारी द्वारा किया गया था। सांथ ही यह भी कहा गया था कि अतिक्रमण हटानें की कार्यवाही त्यौहार को देखते हुए की जाएगी। दो तीन दिनों तक अतिक्रमण हटाने का सिलसिला चला किन्तु जब आगे बढते हुए पुराना बस स्टैण्ड मे अतिक्रमण किया जा रहा था कि कांग्रेस जिला अध्यक्ष के द्वारा अतिक्रमण पर आपत्ती जताते हुए व्यापारियों के पक्ष मे नपाधिकारी पर राजनितिक दबाव बनाकार अतिक्रमण हटानें कार्यवाही को दस दिनों के लिए टाल दिया गया था। जिसके बाद से वर्तमान तक नपाधिकारी के द्वारा अतिक्रण कारियों पर कार्यवाही नहीं की गई। वहीं शहर मे यातायात व्यवस्था को सुगम व सुरक्षित संचालने हेतु नपाधिकारी द्वारा किए जा रहे प्रयास की सराहना भी कि गई किन्तु नपाधिकारी कारी के ध्यान से यह हट गया कि आनें वाले त्यौहार तो ठीक है। लेकिन हप्ते मे दो दिन रविवार व गुरुवार को लगनें वाले बजार मे वाहनों की भिड़ को काबु करनें हेतु वाहन स्टैण्ड घडी चौक स्थित बाल मंदिर को बनाया गया है। जो पिछले समय से वाहन पार्किंग की जा रही थी। जिससे सडकों पर यातायात का दबाव कम था। लेकिन अभी बिते तीन महिनों से बाल मंदिर मे लगे नपा कर्मचारी को वहां से हटा दिया गया है। जिससे अब वाहन चालक सडकों पर ही अपनी वाहनों को खडी कर रहे है। जिसके कारण शहर कई यातायात व्यवस्था बिगड़ गई है। इस दिशा मे नपा बैकुण्ठपुर अध्यक्ष, पार्षदों व नपाधिकारी को ध्यान मे रखते हुए बाल मंदिर मे पार्किग की व्यवस्था की एकबार फिर चालु करना होगा। जिससे मुख्य सडकों पर यातायात सही ढंग से संचालित होती रहे