बता दें कि हाल ही में शाहरुख खान के ट्विटर अकांउट पर फैंस की संख्या 39 मिलियन हो गई। इस पर खुशी जाहिर करते हुए उन्होंने अपने फैंस को इस प्यार और पॉजिटिविटी को यूं ही बनाए रखने और बढ़ाते रहने की बात कही। इस पर फैंस ने भी उन्हें ढेर सारे प्यारे-प्यारे मेसेजे करके तमाम बधाइयां दीं। किसी ने उन्हें प्यार भेजा तो किसी ने आने वाले समय के लिए शुभकामनाएं दीं।
बहरहाल शाहरुख की इस पॉप्युलैरिटी के बाद वह भी भारत के उन सिलेब्रटीज में शुमार हो चुके हैं, जिन्हें सोशल साइट्स पर सबसे ज्यादा फॉलो किया जाता है। बता दें कि शाहरुख खान ने हाल ही में ट्विटर पर एक सेशन भी रखा था। जिसमें फैंस ने उनसे कई सारे सवाल किए। मसलन लंबे वक्त से बॉलिवुड से उनकी दूरी का कारण भी पूछा। शाहरुख ने भी अपने फैंस को निराश नहीं किया और सभी को उनके सवालों के जवाब दिए।
शाहरुख को लास्ट टाइम फिल्म ” में ऐक्ट्रेस के साथ देखा गया था। इसके बाद से उन्होंने किसी भी नए प्रॉजेक्ट को लेकर कोई भी घोषणा नहीं की है।
Source: Bollywood Feed By RSS