ऐक्ट्रेस बॉलिवुड की सबसे चर्चित स्टार किड्स में से एक हैं। ‘धड़क’ से इंडस्ट्री में डेब्यू करने वाली जाह्नवी अब गुंजन सक्सेना की बायॉपिक में नजर आएंगी।
हाल ही में उन्होंने एक फिल्म फेस्टिवल में बातचीत के दौरान कहा कि ऐसे रोल ज्यादा होने चाहिए जो महिलाओं के बेबाक हिस्से को दिखाएं, जैसे कबीर सिंह और जोकर का फीमेल वर्जन।’
यह पूछे जाने पर कि ऐक्टिंग में सबसे ज्यादा क्या पसंद है, जाह्नवी ने कहा, ‘कैमरे के सामने रहने पर मुझे खुशी महसूस होती है। मुझे ट्रैवल करना और काम के दौरान मिलने वाला एक्सपीरियंस बेहद पसंद है।’
वहीं, सोशल मीडिया के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा, ‘मैं बहुत ज्यादा सोशल मीडिया को लेकर क्रेजी नहीं हूं, फिर भी मेरी टीम हमेशा मुझसे इस पर ज्यादा ऐक्टिव रहने के लिए कहती है। हालांकि, मुझे सोशल मीडिया पर Avocado शो काफी पसंद है। वे यहां बहुत इंट्रेस्टिंग चीजें शेयर करते हैं।’
Source: Bollywood Feed By RSS