रायपुर: छत्तीसगढ़ प्रदेश अपने खनिज संसाधनों के लिए जहां पूरे विश्व भर में प्रसिद्ध है वही इन संसाधनों का अवैध उत्खनन भी छत्तीसगढ़ में बहुतायत पर जारी है ऐसे में सरकार ने कई नियम और कानून तो बनाए हैं लेकिन उनका तोड़ भी और बढ़ते भ्रष्टाचार के कारण इन बहुमूल्य खनिजों के अवैध उत्खनन और ट्रांसपोर्टेशन बदस्तूर जारी है अवैध उत्खनन और ट्रांसपोर्टेशन से एक और जहां राज्य शासन को तगड़ा नुकसान हो रहा है वही कुछ लोग लाल ही हो रहे हैं ऐसे में राज्य सरकार का खनिज विभाग इन अवैध संचालन संचालित खनिज उत्खनन और ट्रांसपोर्टेशन पर ताबड़तोड़ कार्रवाई कर रही है.इसी सिलसिले में आज जिला खनिज विभाग की टीम ने नया रायपुर स्थित ऊपरवारा में देर रात दबिश देकर 10 हाईवा और दो जेसीबी मशीनें जप्त की है प्राप्त जानकारी के अनुसार विभाग की टीम ने देर रात दबिश देकर अवैध रूप से उत्खनन में लगे दो जेसीबी वाहन तथा ट्रांसपोर्टेशन में लगी 10 हाईवा वाहनों को जप्त कर के राखी
और मंदिर हसौद थाने के सुपुर्द किया है.बता दे जब से श्री मारवा ने खनिज विभाग की बागडोर संभाली है तब से लगातार विभाग ने छापा मार कार्यवाही करके शासन को होने वाले करोड़ों रुपए के राजस्व की हानि से बचाया है इसी सिलसिले में कल देर रात की गई कार्रवाई में खनिज अधिकारी श्री मारवा के निर्देश पर सहायक खनिज अधिकारी एच. डी. भारद्वाज (असिस्टेंट माइनिंग ऑफिसर)डी .के साहू , माइनिंग इंस्पेक्टर जागृत गायकवाड ,हेलेंद्र साहू ,के साथ पूरे दलबल ने नया रायपुर के ऊपरवारा में अवैध रूप से खनिजों का उत्खनन कर रहे खदान पर छापा मारकर बड़ी सफलता हासिल की है. बता दे इस कार्रवाई को अंजाम देने के लिए टीम ने देर रात जब छापेमारी की कार्रवाई की उसके बाद से वहां अवैध उत्खनन में लगे वाहनों को चालक छोड़कर भाग गए थे जिसके बाद सुबह तक टीम वहां डटे रहे और सुबह-सुबह वाहनों को राखी और मंदिर हसौद थानों के सुपुर्द किया गया है.बतादे प्रदेश में अवैध खनिजों का उत्खनन और ट्रांसपोर्टेशन धड़ल्ले से जारी है और अवैध उत्खनन और ट्रांसपोर्टेशन करने वालों के हौसले इतने बुलंद हैं कि कलेक्टर द्वारा जारी निर्देशों की भी धज्जियां उड़ा रहे हैं ऐसे में खनिज विभाग द्वारा की गई यह कार्यवाही तारीफे काबिल है. इस बड़ी कार्यवाही से जहां खनन माफियाओ में हडकंप मचा हुआ है ,वही इस तरह की ताबतोड़ कार्यवाही से अवैध खनन करने वालो के हौसले भी पस्त हुए है ! इस कार्यवाही में मंदिर हसौद और राखी थाने का भी सराहनीय योगदान रहा