विजयी प्रतिभागियों को पुरस्कृत कर किया गया उत्साहवर्धन
अब जिला स्तरीय प्रतियोगिता में हिस्सा लेंगे विजयी प्रतिभागी
दंतेवाड़ा 15 अक्टूबर 2019। राज्य शासन के निर्देशानुसार जिले के स्कूलों में मध्यान्ह भोजन की गुणवत्ता को बेहतर बनाने सहित बच्चों एवं पालकों के बीच योजना का प्रचार-प्रसार करने, निर्धारित कुकिंग कास्ट के भीतर विभिन्न प्रकार के व्यंजन तैयार करने की जानकारी महिला समूहों को देने तथा बच्चों की रूचि के अनुरूप मीनू तैयार करने के उद्देश्य से मध्यान्ह भोजन योजनांतर्गत ब्लॉक एवं जिला स्तर पर कुकिंग प्रतियोगिता आयोजित की जा रही है। इसी कड़ी में 15 अक्टूबर को हाईस्कूल आंवराभाटा दन्तेवाड़ा में ब्लॉक स्तरीय कुकिंग प्रतियोगिता संपन्न हुई। जिसमें दन्तेवाड़ा ब्लॉक के विभिन्न संकुलों के मध्यान्ह भोजन बनाने वाले महिला समूहों और रसोईया अपने व्यंजन तैयार कर बच्चों तथा शिक्षक-शिक्षिकाओं एवं अधिकारियों को परोसा। इस दौरान जिला एवं ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों के निर्णायक दल ने प्रतिभागियों के व्यंजनों को खाकर देखा तथा विजयी प्रतिभागियों का चयन किया। इस प्रतियोगिता के विजयी प्रतिभागियों को क्रमशः संकुल आंवराभाटा के बालक प्राथमिक शाला आंवराभाटा की श्रीमती उर्वशी देवांगन एवं श्रीमती कमला नागर को प्रथम और माध्यमिक शाला चित्तालंका की श्रीमती सुखमती नागर एवं श्रीमती उमा कश्यप को द्वितीय पुरस्कार प्रदान किया गया। वहीं संकुल बचेली के अंतर्गत प्राथमिक शाला बड़ेबचेली के हेमन्त नाग तथा संकुल बालूद के अंतर्गत माध्यमिक शाला बालूद के दिनेश ठाकुर को सयुंक्त रूप से तृतीय पुरस्कार प्रदान किया गया। उक्त विजयी प्रतिभागी अब जिला स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेंगे। इस मौके पर जिला शिक्षा अधिकारी श्री राजेश कर्मा ने कहा कि इस प्रतियोगिता के माध्यम से हम सभी को बच्चों के लिये अच्छा से अच्छा भोजन बनाने के साथ ही आपस सीखने-समझने का अवसर मिला है। आने वाले दिनों में बच्चों को गुणवत्तापूर्ण मध्यान्ह भोजन बनाकर देंगे, इस दिशा में समर्पित होकर कार्य करेंगे। इस दौरान सहायक संचालक शिक्षा विभाग श्रीमती अहिल्या ठाकुर, खण्ड शिक्षा अधिकारी श्री डीएस धु्रव तथा अन्य अधिकारी-कर्मचारी श्री अनिल ठाकुर, श्री संतोष प्रसाद सहित अन्य अधिकारी और शिक्षक-शिक्षिकायें तथा बड़ी संख्या में महिला समूहों की महिलाएं एवं रसोईया मौजूद थे।