नयी दिल्ली, 15 अक्टूबर (भाषा) आत्महत्या के एक संदिग्ध प्रयास में तीस वर्ष से कम आयु का एक व्यक्ति चलती ट्रेन के नीचे आ गया जिसके कारण उसकी मृत्यु हो गई। पुलिस ने बताया कि न्यू अशोक नगर मेट्रो स्टेशन पर ग्वालियर निवासी अमित सोनी नामक युवक अपने सिर और कंधे को रेल की पटरियों के सामने रखकर प्लेटफार्म पर लेट गया। ट्रेन के नीचे कुचले जाने के कारण उसके सिर में गंभीर चोटें आईं। पुलिस के अनुसार सोनी को अस्पताल ले जाया गया जहाँ उसे मृत घोषित कर दिया गया। पुलिस ने बताया कि उसके पास से कोई सुसाइड नोट नहीं पाया गया। सोनी के परिवार को सूचित कर दिया गया है और कानूनी प्रक्रिया जारी है।
Source: Uttarpradesh Feed By RSS