शाहबेरी: बिल्डर जसबीर मान के खिलाफ रासुका के तहत कार्रवाई

नोएडा
उत्तर प्रदेश के गौतम बुद्ध नगर जनपद में प्रशासन ने मंगलवार को सरकारी जमीन पर अवैध रूप से फ्लैट बनाकर बेचने के आरोप में एक बिल्डर के खिलाफ राष्ट्रीय सुरक्षा कानून (रासुका) के तहत कार्रवाई की। गौतम बुद्ध नगर के जिलाधिकारी बृजेश नारायण सिंह ने बताया कि ग्रेटर नोएडा के शाहबेरी गांव में अवैध रूप से सबसे ज्यादा फ्लैट बनाकर बेचने वाले बिल्डर जसबीर मान (36) के खिलाफ रासुका के तहत कार्रवाई की गई है।

मान को थाना बिसरख पुलिस ने एक अक्टूबर को गिरफ्तार किया था। उन्होंने बताया कि शाहबेरी गांव में जसवीर मान ने मान प्रॉपर्टी व डेवलपर्स के माध्यम से 261 फ्लैट का अवैध रूप से निर्माण किया, तथा जनता को गुमराह करके उनमें से 169 फ्लैट अवैध रूप से बेचे। शाहबेरी में पिछले साल 17 जुलाई को अगल-बगल स्थित दो इमारतें गिर गई थीं जिसमें एक बच्चे और दो महिलाओं समेत नौ लोगों की जान चली गई थी। जिलाधिकारी ने बताया कि जसवीर मान ने ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण से भवन योजना तथा नक्शा पास नहीं कराया है। उन्होंने बताया कि उसने भवन नियमावली का उल्लंघन करते हुए, सुरक्षा के मानकों का भी ध्यान नहीं रखा। उन्होंने बताया कि फ्लैटों के निर्माण में घटिया सामग्री का प्रयोग किया गया।

जिलाधिकारी ने बताया कि अवैध रूप से फ्लैट बनाने वाले सैकड़ों बिल्डर के खिलाफ थाना बिसरख में मुकदमा दर्ज हुआ है। उन्होंने बताया कि कई बिल्डरों की गिरफ्तारी हुई है तथा कई बिल्डरों के ऊपर गैंगस्टर ऐक्ट लगाया गया है। उन्होंने बताया कि पिछले दिनों शाहबेरी गांव में अवैध रूप से बनाई गई 76 प्रॉपर्टी को जिला प्रशासन ने कुर्क किया है।

Source: Uttarpradesh Feed By RSS