बेटी आराध्या के साथ फिल्म में काम करने के सवाल पर बोलीं ऐश्वर्या राय बच्चन

ऐश्वर्या राय बच्चन को हमेशा ही अपनी बेटी आराध्या के साथ स्पॉट किया गया है। वह जहां भी जाती हैं बेटी को साथ लेकर ही जाती हैं। यहां तक कि कान फिल्म फेस्टिवल में भी ऐश्वर्या ने आराध्या के साथ जलवे बिखेरे हैं। ऐसे में अगर ऐश्वर्या को कभी अपनी बेटी आराध्या के साथ काम करने का मौका मिला, तो क्या वह करेंगी?

इस सवाल के जवाब में ऐश्वर्या ने राजीव मसंद के साथ एक इंटरव्यू में कहा कि वह नहीं जानती कि लाइफ में उनके और उनकी बेटी के लिए क्या लिखा है। इसलिए जो भी पल हैं वह उन्हीं में जीती हैं और आराध्या के साथ काम करने की बात है तो देखते हैं कि क्या होता है।

ऐश्वर्या पिछले 3 साल से फिल्मों से दूर हैं। लेकिन हाल ही में उन्होंने ‘मैलफिसेंट: मिस्ट्रेस ऑफ एविल’ में ऐंजिलिनी जोली के लीड किरदार को अपनी आवाज दी। जब उनसे इस पर उनकी बेटी के रिऐक्शन के बारे में पूछा गया तो ऐश्वर्या ने कहा कि उन दोनों ने फिल्म का फर्स्ट पार्ट एक साथ देखा था और आराध्या को काफी पसंद आया। बकौल ऐश्वर्या, ‘जब आराध्या को पता चला कि ऐश्मैं इस फिल्म के सीक्वल के लिए आवाज दे रही हूं तो उसकी आंखें खुशी से चमक उठी थीं।’

फिल्मों की बात करें, तो ऐश्वर्या जल्द ही मणिरत्नम की अगली फिल्म में नजर आएंगी। इस फिल्म में उनका डबल रोल होगा। इससे पहले ऐश्वर्या और मणिरत्नम ‘गुरू’ और ‘रावण’ जैसी फिल्मों में साथ काम कर चुके हैं।

Source: Bollywood Feed By RSS