उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले के देहात इलाके के जानी में सोमवार देर रात एक महिला को उसके पति ने हाथ पैर काटकर रास्ते में फेंक दिया। मंगलवार सुबह राहगीरों ने महिला को घायल देख पुलिस को बताया। पुलिस ने महिला को अस्पताल में भर्ती कराया। जहां उसकी हालत बनी हुई है। आरोपी पति फरार है।
पुलिस को मिली जानकारी के मुताबिक, गाजियाबाद के नया बस स्टैंड निवासी फुरकान ने अपनी पुत्री रुकैया की शादी पांच माह पूर्व मेरठ महानगर के श्यामनगर निवासी उमर के साथ की थी। फुरकान के अनुसार शादी के बाद से ही उसका पति मारपीट करता था। जिस कारण रुकैया मायके में आकर रहने लगी थी। सोमवार की शाम पति उमर ससुराल गया था। वहां से पत्नी रुकैया को मनाकर घर ला रहा था। लेकिन रास्ते में उसकी हत्या की कोशिश की गई।
रुकैया की गर्दन, हाथ और पैर पर धारदार हथियार से कई वार किए गए हैं। महिला को मरा समझकर वह उसे जानी-सिवाल मार्ग पर फेंककर फरार हो गया। पुलिस ने विवाहिता के पर्स से मिले मोबाइल से नंबर निकालकर उसके परिवारवालों को जानकारी दी, तब सारा मामसा सामने आया। पुलिस का कहना है कि बोलने की हालत में आने के बाद महिला के बयान के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। ससुर की तहरीर पर दामाद के खिलाफ एफआईआर लिखी जाएगी।
Source: Uttarpradesh Feed By RSS