महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ में छात्रसंघ चुनाव का ऐलान, 4 नवंबर को होगी वोटिंग

वाराणसी
वाराणसी के महात्‍मा गांधी काशी विद्यापीठ में छात्रसंघ चुनाव की अधिसूचना जारी होने से छात्रों के बीच असमंजस की स्थिति समाप्‍त हो गई है। चुनाव के लिए ऑनलाइन नामांकन 26 अक्‍टूबर को और मतदान 4 नवंबर को होगा। चुनाव की अधिसूचना जारी होने के बाद मंगलवार से ही परिसर में आचार संहिता लागू हो गई है।

जिला प्रशासन की ओर से हरी झंडी मिलने के बाद चुनाव अधिकारी प्रो. सभाजीत सिंह यादव ने मंगलवार को सत्र 2019-20 के लिए छात्रसंघ चुनाव का ऐलान कर दिया। चुनाव अधिकारी के मुताबिक नामांकन के लिए ऑनलाइन पंजीकरण ही मान्‍य होगा। रजिस्‍ट्रेशन विश्‍वविद्यालय की वेबसाइट पर कराया जा सकेगा। चुनाव लड़ने के इच्‍छुक छात्रों की सुविधा के लिए प्रशासनिक भवन स्थित चुनाव कार्यालय में हेल्‍प डेस्‍क की व्‍यवस्‍था की गई है।

पढ़ें:

अध्यक्ष समेत कुल 11 पदों पर होगा चुनाव
प्रशासन के अनुसार, चुनाव के दौरान अध्‍यक्ष, उपाध्‍यक्ष, महामंत्री, पुस्‍तकालय मंत्री तथा सात संकाय प्रतिनिधियों को चुना जाएगा। इसके अलावा विवि के गंगापुर और एनटीपीसी परिसर के दो-दो प्रतिनिधियों के लिए चुनाव बाद में कराया जाएगा। इस दौरान करीब 8500 विद्यार्थियों को अपना प्रतिनिधि चुनने का मौका मिलेगा।

4 नवंबर को सुबह 8 बजे से वोटिंग
चुनाव लड़ने वाले लोगों को ऑनलाइन रजिस्‍ट्रेशन की रसीद, प्रवेश शुल्‍क की रसीद, 75 फीसदी उपस्थिति के प्रमाण पत्र, चुनाव आचार संहिता का पालन करने संबंधी शपथ पत्र आदि 27 अक्टूबर को चुनाव अधिकारी के सामने पेश करना होगा। इसी दिन छात्र नामांकन जुलूस निकाल सकेंगे। चुनाव का मतदान 4 नवम्‍बर को सुबह 8 बजे से दोपहर 2 बजे तक होगा। इसी दिन मतगणना के बाद परिणाम घोषित किया जाएगा।

Source: Uttarpradesh Feed By RSS