मार्शल आर्ट से लेकर ग्रेनेड फेंकने तक की ट्रेनिंगआर्मी सूत्रों के मुताबिक, पहले LAC के पास कभी भी चीनी सेना की इस तरह ट्रेनिंग नहीं देखी गई। मगर 2017 में हुए डोकलाम विवाद के बाद चीन की सेना ने न सिर्फ कड़ी ट्रेनिंग शुरू की, बल्कि जो इसमें विफल रहे उन सैनिकों को सजा भी दी गई। सजा के तौर पर उन्हें वहां से वापस भेजा गया।
सूत्रों के मुताबिक, LAC पर ट्रेनिंग के संबंध में चीनी सेना की तरफ से एक निर्देश 1 जनवरी 2018 को जारी किया गया। इसके बाद वहां सैनिकों को मार्शल आर्ट की ट्रेनिंग दी गई। चीनी सैनिकों ने वहां पहले कभी फायरिंग की प्रैक्टिस नहीं की थी, लेकिन इसके बाद नियमित तौर पर फायरिंग से लेकर ग्रेनेड फेंकने तक की ट्रेनिंग दी गई। साथ ही दूसरी फिजिकल ट्रेनिंग भी लगातार की जाने लगी।
डोकलाम के बाद माइंड गेम
आर्मी के एक सीनियर अधिकारी के मुताबिक, यह ट्रेनिंग उन इलाकों में ज्यादा की गई जहां दोनों देश के सैनिक एक-दूसरे को आमने-सामने देख सकते हैं। इससे साफ है कि यह माइंड गेम का हिस्सा है।
पढ़ें:
उन्होंने कहा कि भारतीय सैनिकों की ट्रेनिंग हमेशा ही मजबूत पक्ष रहा है। डोकलाम विवाद के बाद भारत की ताकत का एहसास होने के बाद चीन की तरफ से यह दिखाने की कोशिश की गई कि वह भी ट्रेनिंग पर जोर दे रहा है। सूत्रों के मुताबिक, इस साल अप्रैल तक चीनी सैनिक यह ट्रेनिंग लगातार करते रहे, हालांकि उसके बाद इसमें कुछ कमी देखी गई है।
पढ़ें-
Source: National Feed By RSS