ऐक्टर सोशल मीडिया अकाउंट्स पर अपनी कूल तस्वीरों से फैंस को ट्रीट देते रहते हैं। उनके फोटोज वायरल हो जाते हैं और उन पर काफी लाइक्स और कॉमेंट्स आते हैं।
हाल ही में वरुण ने इंस्टाग्राम पर एक बिना शर्ट वाली पिक्चर शेयर की। इसमें वह अपनी बेहतरीन बॉडी दिखाते नजर आ रहे हैं। ऐक्टर यहां बेहद हैंडसम दिख रहे हैं और उन्होंने तस्वीर पर चॉकलेट वाला इमोजी कैप्शन के रूप में दिया।
जैसे ही वरुण ने यह फोटो शेयर किया, फैंस इस पर अपना प्यार बरसाने लगे। यही नहीं, वरुण की ‘मैं तेरा हीरो’ की को-स्टार ने भी कॉमेंट करते हुए लिखा, ‘चॉकलेट बॉय?’
वर्क फ्रंट की बात करें तो वरुण अब रेमो डिसूजा की ‘स्ट्रीट डांसर 3डी’ में श्रद्धा कपूर के साथ नजर आएंगे। फिल्म में नोरा फतेही और अपारशक्ति खुराना जैसे ऐक्टर्स भी अहम किरदारों में होंगे। फिल्म जनवरी 2020 में रिलीज हो सकती है। बात करें इलियाना की तो वह अनीस बज्मी ‘पागलपंती’ में जॉन अब्राहम, अरशद वारसी जैसे कलाकारों के साथ नजर आएंगी।
Source: Bollywood Feed By RSS